फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान हादसा, दो महिला सिपाहियों को लगी गोली
National Desk : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के झपहा फायरिंग रेंज में ट्रेनिंग के दौरान मिस फायरिंग की घटना में दो महिला सिपाही घायल हो गईं। दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है और दोनों खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। घटना में घायल हुई दोनों महिला सिपाही गोपालगंज जिले की निवासी हैं और वे ट्रेनिंग के लिए मुजफ्फरपुर के झपहा सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में आई थीं। मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा सीआरपीएफ फायरिंग रेंज में बुधवार को दोपहर में ट्रेनिंग के दौरान दो महिला सिपाही को पैर में गोली लग गई है। गोली लगने की वजह मिस फायर बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल हुई दोनों महिला सिपाही को इलाज हेतु एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा ने घटना की जानकारी ली। घायल दोनों महिला सिपाही गोपालगंज जिले की बताई गई है, जो ट्रेनिंग के लिए मुजफ्फरपुर के झपहा सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में आयी थीं।