पटमदा के लड़ाईडूंगरी में पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप
Patamda : पटमदा प्रखंड के गोबरघुसी पंचायत अंतर्गत लड़ाईडूंगरी सबर टोला में निर्माणाधीन ढलाई रोड में पानी के अभाव में दरार पड़ गई है। जिसका विरोध ग्रामीणों ने शुक्रवार को किया है। ग्रामीणों में सुकेन सबर, सुशील सबर, गंगाधर टुडू, तपन टुडू, बुद्धेश्वर सबर, लखन टुडू व विजय मुर्मू आदि ने बताया कि गांव में पिछले कई दिनों से ढलाई का कार्य चल रहा है। जिसमें मजदूरों के द्वारा नाम मात्र का पानी का छिड़काव किया जा रहा है। ढलाई सड़क में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं डालने की वजह से सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों के विरोध करने पर ठेकेदार ने दरार पड़ने वाले जगह में ऊपर से प्लास्टर कर मरम्मत कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि नियमित एवं भरपुर मात्रा में पानी नही देंगे तो सड़क टिकाऊ नहीं होगी। दूसरी ओर जिस जगह पर कालीकरण किया गया है उसमें भी भारी वाहनों के चलने से दब गई है सड़क। इस संबंध में विभागीय कनीय अभियंता शिशिर कुमार ने बताया कि वे शनिवार को मामले में जांच करेंगे।