अर्का जैन यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने जाना हरियाकोचा के सबरों का हाल, बांटे दीपावली गिफ्ट
Patamda: दीपावली के पूर्व सोमवार को अर्का जैन यूनिवर्सिटी के 50 विद्यार्थियों ने बोड़ाम प्रखंड की बेलडीह पंचायत के हरियाकोचा टोला पहुंचकर आदिम जनजाति (सबर) समुदाय के लोगों का हाल जाना। इस दौरान एक कार्यक्रम आयोजित कर सबर परिवारों के 140 लोगों के बीच मिट्टी के दीए, मिठाई पैकेट व अन्य सामग्रियों का वितरण किया। एमबीए के विद्यार्थियों ने सबर परिवार के लोगों का रहन-सहन, रोजगार के साधन, सरकारी योजनाओं की पहुंच व अन्य मुद्दों पर जानकारी हासिल की।
मौके पर एमबीए की एचओडी डॉ. उर्वशी ठाकुर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आपलोग समाज के अंतिम पायदान पर खड़े सबर समुदाय के लोगों के लिए शोध करें और इनके जीवन स्तर को ऊपर लाने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं इसपर काम करें। प्रोफेसर मुकुल पांडेय ने कहा कि टाटा स्टील व अन्य कंपनियों के द्वारा सीएसआर फंड से किए जाने वाले जनहित के कार्यों को यहां के लोगों तक पहुंचाकर इनकी मदद कर सकते हैं। उन्होंने सबर समुदाय के लोगों से कहा कि आप नशे का सेवन नहीं करें और अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि आप भी समाज की मुख्यधारा के साथ जुड़ सकें। गांव के हरिपद सबर ने कहा कि उनके परिवार की 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को चूंकि पीवीटीजी के तहत एक हजार रुपए का पेंशन प्रतिमाह मिलती है इसलिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पाता है, उन्हें भी उसका लाभ मिलने से आजीविका में मदद मिलती।
कार्यक्रम का संचालन पीएलवी निताई चंद्र गोराई जबकि धन्यवाद ज्ञापन अविनाश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान 25 बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के पश्चात पाकोटोड़ा सबर टोला का भी दौरा किया जहां जर्जर घरों में रहने वाले सबर परिवारों की स्थिति पर चिंता जताई।