दामोदरपुर में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, बालिका वर्ग में सुनीता व बालक वर्ग दौड़ में जीतेन अव्वल
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के दामोदरपुर फुटबॉल मैदान में नेहरू युवा केंद्र जमशेदपुर के तत्वावधान में रियल ब्लास्टर क्लब के सहयोग से प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता में शिव शक्ति युवा क्लब, आंगईडांगरा प्रथम, सिदो- कान्हू युवा क्लब डुंगरीडीह द्वितीय और डिस्प्ले फुटबॉल टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में जीतेन हेंब्रम प्रथम, सूर्यकांत टुडू द्वितीय और हिमांशु रुहिदास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में तिलक सिंह प्रथम, अनिल सिंह द्वितीय और हिमांशु रुहिदास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में ए टू जेड क्लब गागीबुरू प्रथम, युवा संस्कृतिक क्लब लेकड़ो द्वितीय और दामोदरपुर टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ में सुनीता किस्कू प्रथम, वीणापाणि हेंब्रम द्वितीय और पानमनी मुर्मू तृतीय, रस्सी कूद में ममता सिंह प्रथम, हिमानी सिंह द्वितीय और पतनी राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि दौड़, लंबी कूद व रस्सी कूद के सफल प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया। सभी सफल प्रतिभागियों को अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी, भूला पंचायत के मुखिया मंगल सिंह, उप मुखिया प्रतिनिधि संजय गोराई, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक धरणी सिंह, तिलक सिंह, श्रवण सिंह, लवघन सिंह, हेमंत सिंह, अजीत सिंह, परेश सिंह, तरनी सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, मनोज सिंह, जनक सिंह, कौनाथ सिंह और रेफरी विकास सिंह व त्रिलोचन सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।