नेताजी की जयंती पर बोड़ाम में बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन
Patamda : नेहरू युवा केंद्र, पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में गुरुवार को स्वामी विवेकानन्द युवा क्लब, सुसनी के सदस्यों ने बोड़ाम प्रखंड के सुसनी (नामोपाड़ा) में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 128वीं जन्म जयंती मनाई। मौके पर क्लब के सभी सदस्यों ने नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर चंद्र कुम्भकार ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर क्लब के सदस्यों ने बच्चों के बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर आधारित पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें दर्जनों छात्रों ने भाग लिया। पेंटिंग में राहुल ने प्रथम, जगन्नाथ ने द्वितीय और बबलू सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में दयामय ने प्रथम, आस्तिक ने द्वितीय और युधिष्ठिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान” एक पेड़ मां के नाम “अभियान के तहत पर्यावरण आधारित पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया उसके बाद पेड़ लगाकर पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। सफल प्रतिभागियों को कॉपी, किताब और कलम देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्निदेव, प्रभाष, विश्वनाथ, विजय, कल्लोल, देवराज, स्वपन, गणेश, सुब्रत, दीनानाथ कुम्भकार व राधानाथ महतो आदि ने सराहनीय योगदान दिया।