सांस्कृतिक संस्था सौरभ का वार्षिक कार्यक्रम आयोजित, श्रेया पाल ने दी शानदार प्रस्तुति
कार्यक्रम में मौजूद संस्था के पदाधिकारी एवं संगीत प्रस्तुत करतीं एक छात्रा।
Jamshedpur: पिछले करीब 50 सालों से भी अधिक समय से बच्चों को भारतीय संस्कृति और कला की शिक्षा दे रही सांस्कृतिक संस्था सौरभ सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं बल्कि बाहर भी अपना लोहा मनवा चुकी है। इसमें खासकर संगीत, नृत्य कला, सिंथेसाइजर, तबला, स्पैनिश गिटार, हवाईन गिटार, क्लासिकल संगीत, कत्थक व कविता पाठ की शिक्षा दी जाती है। यहां शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा रविवार को परसुडीह स्थित अपना ऑडिटोरियम में वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी अध्यक्ष स्वपन दास के स्वागत भाषण से हुआ। मंच में अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी, उपाध्यक्ष श्रीमती पूरबी घोष, सचिव असीम मित्र मौजूद थे। सौरभ के अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए संस्था के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिन छोटे-छोटे बच्चों ने इसकी शुरुआत की थी वह आज युवावस्था में पहुंच चुके हैं और बड़े-बड़े मंचों पर शिरकत कर रहे हैं। उनके अभिभावक बच्चे को मंच पर देख कर पुलकित हो रहे हैं और बच्चे भी खुश हो रहे हैं। उम्मीद है कि यह सिलसिला जारी रहेगा। मौके पर सौरभ के छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अंत में उपाध्यक्ष पूरबी घोष ने वैसे सभी अभिभावकों या माता-पिता को धन्यवाद दिया जिनके बच्चे इस सांस्कृतिक संस्था में शिक्षा ग्रहण के लिए पहुंचते हैं। साथ ही शिक्षा दान करने वाले लेने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रेया पाल ने क्लासिकल संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी, तबला वादन में स्वरुप मोइत्रा ने उनका साथ दिया।