कुकडु में जात्रा बूढ़ी पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
Patamda : आखान यात्रा के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी बुधवार को पटमदा प्रखंड के कुकडु गांव में जात्रा बूढ़ी पूजा का आयोजन भूमिज समुदाय के द्वारा किया गया। क्षेत्र की सुख, समृद्धि व खुशहाली के लिए की जाने वाली इस पूजा अर्चना में पटमदा प्रखंड के सिसदा, दुआरडीह, घोड़ाबांधा, पोकलाबेड़ा, लावा, अपो, चुड़कीनडीह व गाड़ीग्राम गांव के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
लाया कार्तिक सिंह एवं सहयोगी दिलीप सिंह व सुनील सिंह ने विधिवत रूप से पूजा संपन्न कराई। लाया कार्तिक सिंह ने बताया कि जात्रा बूढ़ी पूजा में बलि देना मना है। इसलिए मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद ग्रामीणों के द्वारा लाई गई भेड़ व मुर्गियों को हवा में उड़ा दिया जाता है। इसके बाद ग्रामीण उस मुर्गी को पकड़ कर अपने घर ले जाते हैं। इस दौरान भूमिज समुदाय की महिलाओं ने पाता नृत्य का आयोजन भी किया जो लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के अमर सिंह सरदार, भक्तरंजन सिंह, शत्रुघ्न सिंह, खगेंद्र नाथ सिंह, कालीराम सिंह, रमानाथ सिंह, मातब्बर सिंह व भवतारण सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।