बोड़ाम बाजार में डीएसडी ट्रक के धक्के से साइकिल सवार गंभीर
Patamda: बोड़ाम बाजार स्थित कल्याण आर्ट के पास बुधवार की शाम को हुई सड़क दुघर्टना में चुनीडीह निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस संबंध में बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि बेलटांड़- रघुनाथपुर मुख्य सड़क के बीच बोड़ाम बाजार में तीखा मोड़ पर एक ट्रक की चपेट में आने से चुनीडीह गांव निवासी मंगल मुर्मू (35) बीच सड़क पर ही गिर गए थे।
घटना में उनके दाहिने पैर एवं हाथ की हड्डियां टूटने की सूचना है। घटना के बाद पुलिस द्वारा घायल साइकिल सवार को पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया एवं वहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करने पर एमजीएम अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगल मुर्मू बोड़ाम बाजार स्थित साप्ताहिक हाट से खरीदारी करके साइकिल से अपने घर लौट रहे थे जबकि घटना में शामिल ट्रक डोर स्टेप डिलीवरी के तहत बोड़ाम के एसएफसी गोदाम में अनाज खाली करने के बाद जमशेदपुर लौट रहा था।