बोड़ाम में डीलर का कारनामा, केवाईसी के नाम पर जनवरी का चावल किया गबन, ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के बेलडीह पंचायत अंतर्गत गागीबुरु, जोबा, हरियाकोचा गांव के लोगों ने शुक्रवार को जनवितरण डीलर रामपद महतो पर ई-केवाइसी के नाम पर कार्डधारियों से अंगूठा लगाकर एक महीने का चावल गबन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बोड़ाम बीडीओ किकु महतो के नाम प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा है। कार्डधारी जब डीलर से राशन की मांग कर रहे तो वह फरवरी में देने का आश्वासन दे रहा है। इससे ग्रामीणों में डीलर के प्रति गहरी नाराजगी है।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही डीलर ने ई-केवाइसी के नाम पर जनवरी महीने का राशन उठा लिया है। लेकिन जनवरी माह के राशन की मांग करने पर फरवरी महीने से मिलने का आश्वासन दे रहे। ग्रामीणों ने डीलर पर चना दाल भी नहीं देने का आरोप लगाया है। बीडीओ ने जांच कर उचित कारवाई करने का आश्वासन कार्डधारियों को दिया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में अंबुज हांसदा, प्रफुल्ल सोरेन, माधव टुडू, अर्जुन सिंह, सुकुमारी हांसदा, बुद्धेश्वर सोरेन, काली माझी, सोमवारी हेंब्रम, आरती सिंह, बादल टुडू, गुलापी हेंब्रम, शशि सोरेन समेत अन्य कार्डधारक शामिल थे।