माचा पुराना हरि मंदिर में 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन में उमड़े श्रद्धालु, धुलट के साथ हुआ समापन
Patamda: पटमदा के माचा गांव स्थित पुराना हरि मंदिर में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ के अंतिम दिन शुक्रवार को आसपास के गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रात को पहुंचे पटमदा के अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास, जिला परिषद सदस्य खगेन महतो, समाजसेवी आस्तिक महतो, पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो, मुखिया काजल सिंह, ग्राम प्रधान तिलक सिंह व विभिन्न पंचायतों के मुखिया और ग्राम प्रधानों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम का संचालन अजित कुमार दत्त, दिलीप कुमार दत्त, मनोज कुमार दत्त, अमित कुमार दत्त, महादेव दत्त व राजकुमार दत्त आदि ने किया। शनिवार की सुबह महायज्ञ का समापन हुआ एवं धुलट कार्यक्रम के मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने अबीर गुलाल-लगाकर होली खेली।