बोड़ाम के भूनी में किसान मेला आयोजित
Patamda: टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर और बिरसा कृषि विकास ट्रस्ट बोड़ाम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बोड़ाम प्रखंड के भूनी कोटेश्वरी मंदिर के सामने तालाब आधारित समेकित कृषि प्रणाली से जुड़े किसानों के लिए किसान मेला का आयोजन किया गया।
मेला का मुख्य उद्देश्य था किसानों को समेकित कृषि प्रणाली की ओर प्रेरित करना। किसान भाई बहनों को मुकरुडीह पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ललित हांसदा, पंसस प्रतिनिधि अरुण चन्द्र महतो और टीएसएफ के शपार्थ सारथी ने किसानों को संबोधित किया। तालाब आधारित प्रणाली को अपनाकर किसान आनेवाले पीढ़ी की जीवन शैली को कैसे बेहतर बना सकते हैं, उस पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। वहीं इस साल समेकित कृषि प्रणाली से बेहतर उत्पादन करने वाले किसानों को ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बिरसा कृषि विकास ट्रस्ट परिवार की ओर से ललिता महतो, फुचुराम महतो, बृंदावन, विकी, संजय, दुर्योधन, राजेश, विकास, दुलाल , शांति, भवानी, रेखा, हेमंत सिंह के साथ पटमदा बोड़ाम के समेकित किसान उपस्थित थे।