डुमरिया में प्रमुख ने प्रखंड कार्यालय परिसर में किया झंडोत्तोलन
Dumaria: डुमरिया प्रखंड में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख गंगामनी हांसदा ने बीडीओ निलेश कुमार मुर्मू व सीओ पवन कुमार की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया। थाना परिसर में थाना प्रभारी सुगना मुंडा व सीएचसी प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झंडोत्तोलन किया।
छोलागोड़ा स्थित विधायक कार्यालय परिसर में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन और डुमरिया बाजार में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत मदीना ने झंडोत्तोलन किया। सभी स्कूलों और चौक चौराहों पर झंडोत्तोलन के साथ संविधान निर्माता भारत के महापुरुषों को याद किया गया। इस दौरान जगह – जगह पर देशभक्ति गीत गाये गए। बच्चों के बीच सेव-बुंदिया आदि का वितरण भी किया गया।