जेएलकेएम ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के समाधान की मांग
Patamda : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की पटमदा प्रखंड कमेटी ने शनिवार को पत्थर खदान, क्रशर एवं भारी वाहनों के संचालन से उत्पन्न हो रही समस्याओं के समाधान हेतु जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल को एक ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पटमदा प्रखंड अंतर्गत बनकुंचिया, ओड़िया, काशमार एवं कुमीर पंचायत में पूंजीपतियों के द्वारा पत्थर खदानों एवं क्रशर मशीनों का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है। जिससे कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। जैसे ओड़िया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित पत्थर खदान में अवैध ब्लास्टिंग के द्वारा खनन कार्य संचालित करने के कारण विद्यालय तथा ग्रामीणों का निवास वाले मकान में दरार आना और मकान टूट जाना, सरकार द्वारा तय मापदंड तथा ग्राम सभा का उल्लंघन करते हुए ड्रील मशीन द्वारा परिमाप से ज्यादा गर्त कर विषैला रसायनिक बम ब्लास्ट करना, सरकार के नियमों का उल्लंघन करते हुए ग्रामीण रास्ता में भारी वाहनों का आवागमन करने के कारण रास्ता का स्थिति अत्यधिक खराब हो जाना, तथा अत्यधिक धूलकण से आम जनमानस को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावे अन्य कई मांगें शामिल हैं। पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री समेत जिले के सभी वरीय अधिकारियों को भी भेजी गई है। इस संबंध में जिला प्रवक्ता सुब्रतो महतो ने बताया कि उपायुक्त ने मामले को खुद संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला प्रवक्ता सुब्रत महतो व फनी महतो, प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के, श्याम सुंदर महतो, मृत्यंजय महतो, फुलचांद मुर्मू, विकास महतो , सैकत महतो, हरेकृष्ण महतो आदि शामिल थे।