झामुमो नेता पिंटू दत्ता ने किया धुआंधार प्रचार, मंगल कालिंदी को जिताने की अपील
Jamshedpur : पहले चरण के चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन सोमवार की शाम तक झामुमो के जिला उपाध्यक्ष पिंटू दत्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ काशीडीह, बेको, कुंदलुंग, डालापानी, हाड़माडीह, दलदली, नारगा व बेलाजुड़ी आदि गांव में धुआंधार प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की उपलब्धियां बताते हुए फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनाने के लिए तीर धनुष छाप पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार बनाने के लिए जुगसलाई से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी को जिताना है।
अभियान के दौरान काफी संख्या में सखी मंडल से जुड़ी महिलाएं शामिल हुईं। दूसरी ओर रविवार को देर शाम तक पिंटू दत्ता के नेतृत्व में घोड़ाबांधा व हुरलुंग आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इसमें मुख्य रूप से राजू राणा, मदन गोराई, जयराम महतो, सुनील गोराई, बुलेट महतो, लालबाबू राय, लालू गोराई, रंजीत गोराई, पीहू मल्लिक, कविता महतो, कल्पना महतो व बिरेन महतो आदि शामिल थे।