जुगसलाई के निर्दलीय प्रत्याशी विमल बैठा ने किया डायरिया पीड़ित काशीडीह टोला का दौरा, ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील
काशीडीह पहुंचे विमल बैठा
Patamda: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महुलबना पंचायत के काशीडीह टोला में फैला डायरिया से करीब 2 दर्जन लोग प्रभावित हैं जो जमशेदपुर के विभिन्न नर्सिंग होम, पटमदा का सीएचसी अस्पताल में इलाजरत हैं।
रविवार को प्रभावित टोला पहुंचे जुगसलाई विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी विमल बैठा ने ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली। इस दौरान बैठा ने मौजूद मेडिकल टीम का हौसला बढ़ाते हुए उनका धन्यवाद किया। गंभीर रूप से पीड़ित एक बुजुर्ग मरीज हलधर महतो को एमजीएम अस्पताल रेफर करवाया। मौके पर डॉ. सोमेन कुमार दत्ता, डॉ. प्रशांत रंजन, सुरेश रजक, कार्तिक महतो आदि मेडिकल टीम के सदस्य मौजूद रहे जो सुबह करीब 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक गांव में रहकर मरीजों का उपचार किया। पूरे गांव में सामाजिक कार्यकर्ता शांतिराम महतो के द्वारा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया। इससे पूर्व जिले के सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल से बात करते हुए गांव एवं मरीजों की स्थिति पर नजर बनाए रखने का आग्रह करने पर सिविल सर्जन ने इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होने का आश्वासन दिया। प्रभावित लोगों से मिलने वालों में विमल बैठा, फूलचांद सिंह, सुभाष सहिस व अन्य लोग शामिल रहे।