पटमदा में कुड़मी छात्र संगठन का अधिवेशन संपन्न, चन्दन महतो बने अध्यक्ष
Patamda: कुड़मी छात्र संगठन का पहला अधिवेशन पटमदा प्रखंड के लोवाडीह स्थित कुड़मी भवन में रविवार को आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालय में कुड़माली भाषा के शिक्षकों के साथ-साथ कुड़माली भाषी छात्रों और विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी शामिल हुए।
इस संबंध में दीपक रंजीत ने बताया कि कुड़मी छात्र संगठन का मूल उद्देश्य देश-विदेश के विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को एक जगह इकठ्ठा कर समाज हित में शोध करने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही उनकी पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा से ज्यादा मदद करने की भी भावना है। इस अधिवेशन में कुड़मी छात्र संगठन का एक कमेटी भी बनाई गई जो इस प्रकार है। केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष चन्दन महतो, उपाध्यक्ष रेनुका महतो, महासचिव प्रल्हाद चंद्र महतो, सह-सचिव प्रताप महतो और कोषाध्यक्ष शान्तिराम महतो बनाये गये हैं। इसकी सलाहकार समिति में प्रो.भुवनेश्वर महतो, जयराम महतो, दिलीप महतो और विनय महतो जबकि संरक्षक दीपक रंजीत बनाये गये हैं। केंद्रीय कमेटी की जिम्मेदारी भविष्य में संगठन का विस्तार करना होगा। बताया गया कि इस अधिवेशन के माध्यम से कुड़मी छात्र संगठन ने अपने उद्देश्यों और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।