बोड़ाम में विधायक ने किया 150 बच्चों के बीच साइकिल वितरण
Patamda : झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से उन्नति का पहिया योजना के तहत शनिवार को बोड़ाम प्रखंड मुख्यालय परिसर में विधायक मंगल कालिंदी ने 150 बच्चों के बीच साइकिलों का वितरण किया। इसमें प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय माधवपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ाचिड़का व उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरिया के 8वीं कक्षा के 150 विद्यार्थी शामिल थे।
विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से छात्रों को स्कूल आने में किसी तरह परेशानी न हो इसके लिए उन्नति का पहिया योजना के तहत पूरे राज्य में विद्यार्थियों को साइकिल दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रहे हैं, जिसका सीधा लाभ विद्यार्थी उठा सकते हैं। मौके पर बोड़ाम बीडीओ किकू महतो, सीओ रंजीत कुमार रंजन, प्रखंड प्रमुख ललिता सिंह, कांग्रेस नेता किशनलाल महतो, झामुमो नेता छुटुलाल हांसदा, अंगद सिंह, विनय मंडल व श्यामसुंदर सिंह समेत तीनों स्कूलों के शिक्षकगण मौजूद थे।