विधायक मगंल कालिंदी ने शून्यकाल में उठाया केसीसी ऋण के मामले में बैंकों की मनमानी का मुद्दा
Patamda: पटमदा के किसानों को केसीसी ऋण के लिए स्टेट बैंक की पटमदा शाखा द्वारा 7- 8 महीने से किसानों को दौड़ाने की खबर आपके प्रिय समाचार पोर्टल “बराभूम दर्पण” समेत विभिन्न समाचार माध्यमों में प्रकाशित हुई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा के शून्यकाल में मामले को उठाया।
विधायक ने सदन में कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड कृषि प्रधान है और यहां के किसान धान के बाद सबसे अधिक सब्जियों की खेती करते हैं लेकिन यहां के बैंकों द्वारा केसीसी ऋण के लिए किसानों को 7-8 महीना से अधिक समय से दौड़ाया जा रहा है, बेवजह परेशान किया जा रहा है। खासकर स्टेट बैंक व ग्रामीण बैंक से किसान काफी परेशान हैं। उन्होंने सरकार से किसानों को सुगमता पूर्वक केसीसी ऋण उपलब्ध कराने की मांग की है।