विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने लिया डायरिया पीड़ितों का जायजा, चापाकल का पानी दूषित होने पर बीमारी फैलने की आशंका
Patamda: जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी के प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने रविवार को पटमदा की महुलबना पंचायत के काशीडीह टोला पहुंचकर डायरिया पीड़ितों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वहां मौजूद मेडिकल टीम से भी बातचीत की और उन्हें कहा कि गांव में आगे और अधिक नहीं फैले इसके लिए उपाय करें।
मौके पर मौजूद डॉक्टर सोमेन कुमार दत्ता ने कहा कि उस टोले के प्रत्येक परिवार में ओआरएस और मास्क का वितरण किया गया है जबकि कुछ पैकेट ओआरएस एक सहिया को उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है और अगले कुछ दिनों तक मीट, मछली व अंडे का सेवन नहीं करने का आग्रह किया गया है। विधायक प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनलोग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन से बात कर रहे हैं। मौके पर उनके साथ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, माणिक महतो आदि मौजूद थे। मेडिकल टीम ने नजदीक के चापाकल के पानी का सैंपल लेकर जांच हेतु भेज दिया है और आशंका है कि दूषित पानी की वजह से ही गांव में बीमारी फैली है।