साउथ प्वाइंट व बीएम पब्लिक स्कूल पटमदा में विधायक प्रतिनिधि ने गणतंत्र दिवस पर बच्चों को किया सम्मानित
बीएम पब्लिक स्कूल में एक बच्चे को सम्मानित करते विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू
Patamda: रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन पटमदा के बीएम पब्लिक स्कूल, रांगाटांड़ में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू जबकि विशिष्ट अतिथियों में विद्यालय के निदेशक भरत महतो, केंद्रीय शांति समिति सदस्य सुभाष कर्मकार, ग्राम प्रधान सुनील महतो, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो व द्वारिक महतो उपस्थित रहे। मौके पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गीत, नृत्य और नाटक शामिल थे। इसके बाद वार्षिक खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों शिशिर पंजा, संजय महतो, सम्राट महतो, बिमल दत्ता, मनोज गोराई, देबू टुडू, शशि रेखा महतो, संजू महतो, सुभद्रा महतो और कल्याणी महतो की विशेष भूमिका रही।
साउथ प्वाइंट स्कूल में मार्च पास्ट रहा आकर्षण का केंद्र
साउथ प्वाइंट स्कूल में मार्च पास्ट के दौरान विद्यार्थी
Patamda: साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू व विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय शांति समिति सदस्य सुभाष कर्मकार उपस्थित थे। मौके पर विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा, निदेशक शिवम शर्मा, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वज फहराकर झंडे को सलामी दी। विद्यालय के चारों सदनों ने मार्च पास्ट कर झंडे को सलामी दी। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल को देशभक्तिमय बना दिया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य किया। राजस्थानी व हरियाणी की प्रस्तुति ने भी मन मोह लिया। स्कूल प्रबंधक शिवम शर्मा ने बताया कि आज के दिन भारत का संविधान लागू हुआ और भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का गौरव भी प्राप्त हुआ था। प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। मौके पर सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे।