तीसरे दिन मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 45, मेडिकल टीम ने किया इलाज, 8 परिवारों के सभी सदस्य अस्पताल में हैं भर्ती
Patamda : पटमदा के काशीडीह टोला में पिछले कई दिनों से जारी डायरिया की बीमारी से लोग लगातार प्रभावित हो रहे हैं और सोमवार तक मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता शान्तिराम महतो ने बताया कि सोमवार को तीसरे दिन 9 मरीजों को माचा स्थित सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
उन्होंने बताया कि रविवार तक 36 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, कोई भी अब तक स्वस्थ होकर घर नहीं लौटे हैं। आलम है कि जो लोग अस्पताल में अटेंडर बनकर रह रहे हैं उन्हें भी यह बीमारी हो चुकी है। सुन्दरपुर टोला काशीडीह के 8 परिवारों में तो कोई भी सदस्य घर पर नहीं बल्कि सभी अस्पतालों में इलाजरत हैं। उनके घरों में ताला लगा हुआ है और उनके घरों में मौजूद मवेशियों को पड़ोसी या रिश्तेदारों द्वारा देखभाल की जा रही है । सोमवार को जिले से आई मेडिकल टीम ने पटमदा सीएचसी के स्वास्थ कर्मियों के साथ दो बार गांव दौरा किया और कुछ मरीजों की चिकित्सा की। जबकि गंभीर हालत देख कुछ लोगों को अस्पताल भिजवाया। टीम में डीआरसीएचओ डॉ. रंजीत पांडा, डॉ. असद वारसी, डॉ. सोमेन कुमार दत्ता, डॉ. प्रशांत रंजन, एएनएम व सीएचओ आदि शामिल थे।
गांव में ऐसा माहौल है कि संक्रमण के भय से लोग एक दूसरे की मदद करने से हिचक रहे हैं। काशीडीह टोला दो गांवों सुंदरपुर और धाधकीडीह की मौजा पर अवस्थित है और यहां कुल 26 परिवार निवास करते हैं जिनमें से करीब 15 परिवार प्रभावित हैं। ग्रामीणों के अनुसार गांव की दुकानों को दुकानदारों द्वारा बंद रखी जा रही है इसके कारण लोगों को जरुरत की चीजें नहीं मिल पा रही हैं। नए मरीजों में स्नेहा महतो (10), प्रतात सिंह (60), लम्बोदर महतो (55), विकास सिंह (30), खिरोद सिंह (31), निरंजन सिंह (40), विनोद महतो (50), मालावती महतो (13), आकाश महतो (10) शामिल हैं।