पहाड़पुर स्कूल मैदान में एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित, बाघरा ने लालडीह को 27 रनों से हराया
पहाड़पुर में चैंपियन बनी बाघरा की टीम।
Patamda : बोड़ाम प्रखंड के पहाड़पुर स्कूल मैदान में मंगलवार को पहाड़पुर क्रिकेट टीम की ओर से एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच लालडीह और बासु इलेवन बाघरा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बासु इलेवन ने 3 ओवर में 1 विकेट खो कर 54 रन बनाई। जवाबी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी लालडीह क्रिकेट टीम ने 3 ओवर में 3 विकेट खो कर सिर्फ 27 रन ही बना सकी। इस तरह बाघरा की टीम 27 रनों से विजयी घोषित की गई। विजेता बाघरा को 17 किलोग्राम पोल्ट्री जबकि उपविजेता लालडीह को 11 किलोग्राम पोल्ट्री देकर कमिटी की ओर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में आकाश, दीपक, भागवत, कृतिवास, विश्वजीत, जगन्नाथ आदि ने अहम भूमिका निभाई।