विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में दिघी में एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
दिघी ब्वॉयज क्रिकेट टीम
कुईयानी को 16 रन से हराकर दिघी ब्वॉयज बनी चैंपियन
कुईयानी क्रिकेट टीम
Patamda : पटमदा के दिघी क्रिकेट मैदान में मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में दिघी टैलेंट क्रिकेट टीम की ओर से एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 8 टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच कुईयानी क्रिकेट टीम और दिघी ब्वॉयज के बीच खेला गया। अंधेरा हो जाने के कारण फाइनल मैच दो-दो ओवर का खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिघी ब्वॉयज ने 2 ओवर में बिना विकेट खोए 36 रन बनाई। जवाबी पारी में कुईयानी क्रिकेट टीम 2 ओवर में सिर्फ 20 रन ही बना सकी। मौके पर विजेता टीम को 2400 रुपए और उप विजेता को 1800 रुपए देकर कमिटी की ओर से पुरस्कृत किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में गंगाधर महतो, अजय कोड़ा मुदी, सुभाष महतो, फूलचांद महतो, राजू, अनिल, सुनिल, रवींद्र, मंटू व मुकेश आदि का अहम योगदान रहा।