आंधारझोर में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता, करण स्पोर्टिंग सिमुलडांगा बना चैंपियन
विजेता टीम को पुरस्कृत करते विधायक प्रतिनिधि माणिक महतो।
Patamda: स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर रविवार को बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत आंधारझोर टोला हाथीकूदा फुटबॉल मैदान में आंधारझोर ग्रामीण कमिटी की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 16 टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच आंधारझोर और करण स्पोर्टिंग सिमुलडांगा के बीच खेला गया। करण स्पोर्टिंग सिमुलडांगा ने आंधारझोर को हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बोड़ाम के विधायक प्रतिनिधि माणिक महतो ने विजेता टीम सिमुलडांगा को 25 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया। जबकि उपविजेता आंधारझोर को 20 हजार का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मोहन सिंह, राकेश सिंह, वीरेंद्र नाथ सिंह, गोपाल रूहिदास, बासुदेव रूहिदास, बादल रूहिदास, धरणी सिंह, हरेन सिंह, विभूति सिंह व लुड़का सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इससे पूर्व विधायक प्रतिनिधि माणिक महतो समेत सैकड़ों लोगों ने स्वामीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।