पटमदा के लाकड़ाखोंदा में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
Patamda : पटमदा प्रखंड की खेडुआ पंचायत अंतर्गत लाकड़ाखोंदा गांव में आखान यात्रा के अवसर पर किक लाइफ क्लब लाकड़ाखोंदा की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो नेता महाबीर मुर्मू व विशिष्ट अतिथियों में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू व जिला पार्षद प्रदीप बेसरा शामिल हुए। 16 टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच बेवफ़ा एफटी बनाम टूरिस्ट के बीच खेला गया।
खेल के दौरान किसी तरह का फैसला नहीं होने पर पेनाल्टी शूट आउट से बेवफ़ा एफटी को विजेता घोषित किया गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि के हाथों 8 हजार, उप विजेता टूरिस्ट एफटी को 6 हजार, तीसरे स्थान पर रहे माणिक स्पोर्टिंग व चौथे स्थान पर रही बाटालुका टीम को 4-4 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान पाता नाच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मौके विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, कालीपद महतो दुर्गा प्रसाद हांसदा, करण कालिंदी, मनोज तांती, सुनील मांडी, पद मुर्मू, सुशील बेसरा व दुलुनाथ टुडू आदि उपस्थित थे।