गंध वणिक समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष पिंटू दत्ता ने संजीव कुंडू पर लोगों को दिग्भ्रमित करने का लगाया आरोप
पिंटू दत्ता (फाइल फोटो)।
Jamshedpur: गंध वणिक समाज कल्याण समिति जमशेदपुर, झारखंड के अध्यक्ष पिंटू दत्ता ने शनिवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि कुछ लोगों द्वारा गंध वणिक समाज के लोगों को दिग्भ्रमित करते हुए समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। दत्ता ने कहा कि 26 जनवरी को डिमना लेक में आयोजित वनभोज गंध वणिक समाज कल्याण समिति का नहीं बल्कि महज कुछ लोगों द्वारा बनाए गए संगठन का है।
उन्होंने गंध वणिक समाज कल्याण समिति निबंधित संस्था है और इसके माध्यम से सार्वजनिक गंधेश्वरी पूजा, जरूरतमंदों की मदद समेत कई महत्वपूर्ण काम उनके नेतृत्व में किया जा चुका है। उन्होंने समाज के एक व्यक्ति संजीव कुंडू पर समाज के लोगों को दिग्भ्रमित करते हुए वनभोज के बहाने शक्ति प्रदर्शन का प्रयास कर रहे हैं जो सफल नहीं होने वाले हैं।
आरोप के जवाब में संजीव कुंडू ने बताया कि उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले समाज के बुद्धिजीवियों समेत सभी वर्गों के लोगों को मिलाकर गंध वणिक बनिया समाज झारखंड का गठन किया गया है और इसमें वह खुद महासचिव हैं जबकि अध्यक्ष प्रदीप कुमार दत्त हैं। उन्होंने बताया कि इस संगठन का जल्द ही निबंधन कराया जाएगा और इस संगठन के माध्यम से समाज हित में बेहतर कार्य किए जाएंगे।