झारखंड में मनरेगा मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 350 रुपए तक करने की तैयारी, सामग्री मद की राशि जाएगी सीधे लाभुकों के खाते में
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह (फाइल फोटो)
Ranchi : मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने के लिए आवश्यक योजना का गठन किया जाएगा। इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि मनरेगा योजना के तहत विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए रोजगार सृजन एवं योजनाओं की पूर्णता के समरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी लक्ष्य प्राप्त करने का कार्य करें। मनरेगा योजना से मिट्टी-मोरम पथ की स्वीकृति प्रदान किए जाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश विभाग स्तर से जारी किया जाए। ताकि सभी गांवों, कस्बों और टोलों को आवागमन के लिए सुविधा मिल सके।
वर्तमान सरकार में मनरेगा श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 350 रुपये निर्धारित किया जाना है, जिसके लिए वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने के लिए आवश्यक योजना का गठन करने का निर्देश मंत्री ने दिया है। मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान के तहत समतलीकरण के लिए मैपिंग करा ली जाए। मनरेगा योजना में सामग्री मद की राशि सीधे लाभुक के खातों में हस्तांतरित करने के लिए एक एसओपी तैयार कराया जाए।