कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन हेतु चयन समिति की बैठक संपन्न, 11 को अंतिम निर्णय
Patamda : पटमदा प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग की अध्यक्षता में
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के लिए कक्षा 6 में नामांकन हेतु जनप्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में विद्यालय को वार्डन रजनी मुर्मू ने बताया कि कक्षा 6 में 75 सीटों के लिए पटमदा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से 265 छात्राओं ने आवेदन किया है। जिसमें जांचोपरांत एसटी 23, एससी 4, ओबीसी 28, अल्पसंख्यक 1 एवं सामान्य बीपीएल 19 बालिकाओं का चयन किया गया है।
बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने कहा कि चयनित बालिकाओं की सूची को एक बार अपने स्तर से पुनरीक्षण करने के बाद ही उस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बीडीओ ने इसके लिए जनप्रतिनिधियों को दो दिन का समय दिया हैं। 11 अप्रैल को होने वाली बैठक में सूची को फाइनल करने के बाद जिला प्रशासन को भेज दिया जाएगा। बैठक में बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो व प्रदीप बेसरा, प्रमुख बालिका सोरेन, उप प्रमुख श्रीदेवी माझी, वार्डन रजनी मुर्मू, बीआरपी अवनी महांती, मुखिया कृष्णपद सिंह, अश्विनी महतो, कर्मू गोप व निर्मल पावरी आदि मौजूद थे।