शहीद स्मारक समिति ने मनाई बाबा तिलका माझी की पुण्यतिथि
पटमदा के बेलटांड़ में बाबा तिलका माझी को श्रद्धांजलि देते शहीद स्मारक समिति के सदस्य।
Patamda : बाबा तिलका माझी की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को शहीद स्मारक समिति की ओर से पटमदा के बेलटांड़ चौक स्थित बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विश्वनाथ महतो ने कहा कि बाबा तिलका मांझी ने अंग्रेज हुकूमत के विरोध में सर्वप्रथम लड़ाई का नेतृत्व किया था। उन्होंने अन्याय और गुलामी के खिलाफ जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों को आजादी के लिए संगठित कर जोरदार आंदोलन किए एवं लोगों को प्रेरित किया। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इतिहास के पन्नों में बाबा तिलका मांझी के योगदान का उल्लेख नहीं मिलता है।
मौके पर विश्वनाथ महतो, मुखिया जामिनी बेसरा, दशरथ बेसरा, अजित रुहिदास, अजय मुर्मू, करमचांद मुर्मू, सुकदेव हेम्ब्रम, भक्तरंजन दास, श्रवण महतो, खलील अंसारी, कृतिवास महतो व धनिक लाल महतो आदि शामिल थे।