पोटका में श्रीलदर्स ने आदिवासी व सबरों के बीच मनाई आशीष डे की 72वीं जयंती
Jamshedpur: साकची श्रीलेदर्स की ओर से स्वर्गीय आशीष डे की 72वीं जयंती मंगलवार को पोटका के कोवाली स्थित ढेंगाम गांव में 60 आदिवासी एवं सबर परिवारों के बीच मनाया गया। स्व. आशीष डे की धर्मपत्नी दोलन डे ने प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निखिल मंडल के आग्रह पर सुदूर देहात में अपने पति की जयंती मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने सभी 60 परिवारों को एक महीने का राशन उपलब्ध कराया। इसमें चावल, दाल, तेल, सोयाबीन, चना, नमक, चीनी, मसाले, माचिस, चाय पत्ती, मिल्क पाउडर, चूड़ा, गुड़, साबुन, आटा, सुजी, बेसन, बिस्किट, अंडा, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, मोमबत्ती जैसे सामान शामिल हैं। यही नहीं, सभी को एक-एक गमछा और उनके प्राथमिक उपचार के लिए सेबलोन, बैंडेज, गौज, बेटाडिन, लाल दवाई एवं फिनाइल दिए गए।
कार्यक्रम में निखिल मंडल, अल्पना भट्टाचार्य, अरिजीत सरकार, स्नेहा सरकार, दीपक कुमार मित्रा, भास्कर कुंडू, कुमारेस हाजरा, रवि शंकर, किशोर साहू व अन्य शमिल हुए।