एसएस प्लस टू हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली प्रभात फेरी, मतदाताओं को किया जागरूक
Patamda: सोमवार को राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा पूर्वी सिंहभूम, में स्वीप के तहत विधानसभा चुनाव जागरूकता अभियान के संदर्भ में प्रभात फेरी तथा पत्र लेखन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार एवं नोडल शिक्षिका अल्पा रोशनी बाखला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
प्रभात फेरी विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर पटमदा बाजार होते हुए पटमदा थाना, वहां से सोमवार हाट होते हुए पुनः अपने विद्यालय लौटकर संपन्न किया गया। प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को वोट देने के अधिकार के विषय में जागरूक किया गया, जिसमें विद्यालय के अधिकांश विद्यार्थियों ने भाग लिया। पत्र लेखन के माध्यम से बच्चों ने यह बताने का प्रयास किया कि वह अपने माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों को अपने वोट का उचित प्रयोग कर अपने अधिकार को कायम रखें। मौके पर विद्यालय के शिक्षक श्रीमंत प्रमाणिक, तुलसी महतो, डाक्टर प्रमाणिक, सुबोध प्रसाद सिंह, राशिद नेसार, स्नेह शीष चटर्जी, आशा कुमारी, अनीता मुर्मू व मिताली बासु के साथ-साथ अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।