स्वयं सेवक संघ ने बोड़ाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, सूची भेजने की मांग
Patamda : पंचायत सचिवालय सहायक (स्वयं सेवक) संघ, बोड़ाम की ओर से शनिवार को बोड़ाम बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार के पत्रांक 742/15.03.2024 के आलोक में विभिन्न पंचायतों में कार्यरत स्वयं सेवकों का पंचायत सहायक के रूप में ग्राम सभा से अनुमोदन करना है। लेकिन कुईयानी के पंचायत सचिव एवं मुखिया के ढुलमुल रवैये के कारण कुईयानी पंचायत में कार्यरत स्वयं सेवक मारुति महतो एवं मनोरंजन महतो का अनुमोदन नहीं हो पाया है।
इसके कारण बोड़ाम प्रखंड के अन्य सभी पंचायत सहायकों (स्वयं सेवकों) की सूची जिला स्तर तक नहीं पहुंची है। इससे पूर्व आवेदकों द्वारा अपने स्तर से प्रखंड विकास पदाधिकारी, बोड़ाम एवं उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम को सूचित किया गया है। लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं होने से अन्य सभी स्वयं सेवकों का मानदेय भुगतान भी प्रभावित हो रहा है। संघ की ओर से मांग की गई है कि जल्द से जल्द प्रखंड स्तरीय पंचायत सहायकों की सूची जिला स्तर पर भेजी जाय ताकि उन्हें मानदेय मिलने में कोई त्रुटि नहीं हो। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के अध्यक्ष खिरोद चंद्र गोराई, सचिव प्रकाश चंद्र महतो, राखाल चंद्र रूहिदास, सुशेन चंद्र महतो, अजीत कुमार दास, जन्मेंजय महतो, संजय महतो, दीपक कुमार महतो, मिनती रानी महतो, गोष्टू महतो, काजल मुदी, कृष्णपद कोड़ा एवं जगन्नाथ महतो आदि शामिल थे।