टैलेंट सर्च एकेडमी ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के सफल विद्यार्थियों को किया सम्मानित
2026 के विभिन्न प्रवेश परीक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग हेतु आयोजित हुई प्रतिभा खोज परीक्षा
Patamda: टैलेंट सर्च एकेडमी के अध्यक्ष हाराधन महतो और उनकी टीम के सार्थक प्रयास से रविवार को बोड़ाम प्रखंड की सुदूरवर्ती भूला पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टैलेंट सर्च एकेडमी की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही 2026 के लिए राज्य के सुनामधन्य आवासीय विद्यालय पीएमश्री नवोदय, नेतरहाट, इदिंरा गांधी बालिका विद्यालय और सैनिक स्कूल आदि में भर्ती हेतु प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के गांवों से 90 प्रतिभागियों (5वीं कक्षा के) ने भाग लिया। 10 अव्वल आनेवाले प्रतिभागियों को टैलेंट सर्च एकेडमी द्वारा पुरस्कृत किया गया। अगले रविवार यानी 6 मार्च को सुबह 8 बजे से कोचिंग का शुभारंभ होगा जो पूरी तरह निःशुल्क होगी। मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए आपस में व्यापक चर्चा की गई। कार्यक्रम में शिक्षा में अलख जगाने वाले टेलेंट सर्च एकेडमी के सदस्य, विद्यालय के शिक्षक और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के तीन बार के कमिटी मेम्बर रहे सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुमार ने कहा कि ग्रामांचल के प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा को निखारकर उन्हें आईएएस, आईपीएस, इंजीनियरिंग, डॉक्टर तथा टीचर्स आदि तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है तथा इस कार्यक्रम में बुद्धिजीवियों का काफी समर्थन भी मिल रहा है। उन्होंने सभी के साथ में अपना अनुभव साझा किया।
टैलेंट सर्च के अध्यक्ष हाराधन महतो ने कहा कि गांवों बहुत प्रतिभाएं है बस उसे तलाश कर निखारने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा एकेडमी के द्वारा निःशुल्क कोचिंग के माध्यम से अब तक 70 से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं पूर्वी सिंहभूम जिले के पीएमश्री नवोदय विद्यालय, बहरागोड़ा में कक्षा 12 तक निःशुल्क पढ़ाई कर रहे हैं और सैकड़ो छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय मेधा खोज प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार हमारी टीम ग्रामीण क्षेत्र में गुणात्मक और प्रतिस्पर्धात्मक पढ़ाई की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। टैलेंट सर्च एकेडमी के शिक्षक उदय गोप ने कहा कि हमारे सभी शिक्षकों का लक्ष्य है बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और एक सकारात्मक माहौल का विकास हो। मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक उमेश, उत्तम व बृन्दावन आदि के साथ अभिभावकों ने भी आपस में शिक्षा में सुधार हेतु विचार- विमर्श किया।