मौका आया है वोट जरूर करें लेकिन किसी लालच या दबाव में नहीं: तरुण कुमार
Patamda : विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक नागरिक अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभाएं, इसके लिए झारखंड निर्वाचन आयोग के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों को प्रेरित करते हुए निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने बताया कि 18 वर्ष के युवा से लेकर बुजुर्ग सभी को निश्चित रूप से मतदान करना चाहिए। मतदान कर हम मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में अपनी भूमिका निभाते हैं। मताधिकार का प्रयोग समय हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम किसी लालच, दबाव या जाति धर्म के आधार पर आकर वोट ना करें, स्वेच्छा व स्वविवेक से वोट देकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इसका अवसर पांच साल में एक बार मिलता है, इसलिए सोच समझ कर मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
दूसरे सत्र में विद्यालय के 11वीं व 12वीं कक्षा के बच्चों ने स्वीप के तहत विधानसभा चुनाव व सम सामयिकी पर आधारित क्विज में भाग लिया। चुनाव के संदर्भ में पूछे गए क्विज में कक्षा 11 वीं की सोनाली महतो विजेता रही। कार्यक्रम के आयोजन में प्रधानाध्यापक डॉ. मिथिलेश कुमार व शिक्षकों एवं बाल संसद के बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।