झुंझका में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, कितापाठ की टीम बनी चैंपियन
Patamda : पटमदा प्रखंड की जोड़सा पंचायत अंतर्गत झुंझका तालटांड़ मैदान में जेएसीसी झुंझका की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया। 16 टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच माचा क्रिकेट टीम और कितापाठ टीम के बीच खेला गया। माचा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर में 2 विकेट खो कर 42 रन ही बना सकी। जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कितापाठ
क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज अरविंद सिंह ने 9 गेंद पर 6 छक्के और 1 चौके की मदद से शानदार 41 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को 1.3 ओवर में ही 43 रन बनाकर जीत दिला दी।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुखिया रूपेण सिंह ने विजेता कितापाठ क्रिकेट टीम को 10 हजार, उप विजेता माचा क्रिकेट टीम को 6 हजार और सेमीफाइनल में पराजित दलों पटमदा और केंदडीह को 4-4 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के सफ़ल संचालन में जेएसीसी झुंझका के राहुल सिंह, कांचन सिंह, मुचीराम सिंह, कुंवर सिंह, प्रफुल्ल सिंह, प्राणकृष्ण कुंभकार, राजेंद्र सिंह, दशरथ सिंह व संजय सिंह आदि का अहम योगदान रहा।