चाकुलिया में बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, दोनों की मौत के बाद जांच में जुटी पुलिस
Ghatshila : चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाहातू पंचायत के जोड़िसा गांव में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां बकरी चोरी के लिए शुक्रवार की रात घर में घुसे दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, जोड़िसा गांव में दो युवक हरगोविंद नायक के शख्स के घर बकरी चोरी करने पहुंचे थे। इस दौरान बकरी के गले में बंधी घंटी बज गई जिससे हरगोविंद की नींद देर रात खुल गई। जब वह घर से बाहर निकला तो देखा कि दो युवक बाइक से बकरी को ले जा रहे हैं। हरगोविंद ने दोनों चोर को पकड़ा और उसके साथ मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद हरगोविंद ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हरगोविंद की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और दोनों चोर की पिटाई शुरू कर दी।
भीड़ की पिटाई में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। भीड़ की पिटाई में 35 वर्षीय किंशुक बेहरा की पहले ही मौत हो गई। वहीं भीड़ की पिटाई से भोलानाथ महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। दोनों मृतक चाकुलिया प्रखंड के कुचियासोली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टर्माटम के लिए घाटशिला भेजा गया। पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि बकरी चोरी के मामले में दो लोगों के साथ मारपीट की गई थी। जिसमें दोनों की हो मौत हो गई है। मृतकों की पहचान कर ली गई है।