राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्रत्येक जिले से 100 मेधावी छात्र भेजे जाएंगे शैक्षणिक भ्रमण पर, 15 जनवरी तक जिलों से मांगी गयी विद्यार्थियों की सूची
Jamshedpur: समग्र शिक्षा, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत राज्य के 2400 मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए शुक्रवार को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (एमओयू) हुआ। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत इस भ्रमण में राज्य के सभी जिलों के 100 मेधावी छात्र-छात्राओं समेत 3 सुपरवाइजर को शामिल किया गया है। आईआरसीटीसी द्वारा तीन चरणों में छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया जायेगा। प्रथम चरण के तहत आठ जिलों के 800 विद्यार्थियों को 20-23 जनवरी तक वाराणसी, दूसरे चरण में 25-27 जनवरी तक पुरी और तीसरे चरण में 30 जनवरी से 02 फरवरी तक कोलकाता का भ्रमण कराया जायेगा।
एसडीईओ अभिषेक झा ने कहा, इसका उद्देश्य स्कूली स्तर पर नवाचार को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ मेधावी छात्रों में सृजनात्मक सोच को बढ़ावा देना है। जिन विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया जायेगा, उनमें आवासीय विद्यालयों, खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, ओलिंपियाड अथवा राज्य एवं राष्ट्रस्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा वैसे सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थी शामिल रहेंगे जो यात्रा करने में सक्षम हों। इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सभी जिलों से 15 जनवरी तक विद्यार्थियों की सूची मांगी गयी है। इसपर 15 को एक बैठक भी निर्धारित की गयी है।
भारत गौरव ट्रेन से करेंगे यात्रा इंटीरियर का ले सकेंगे आनंद : आईआरसीटीसी के अपर महाप्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के शैक्षणिक भ्रमण के लिए रेलवे की ओर से 11 बोगियों की भारत गौरव ट्रेन की व्यवस्था की गयी है। यह ट्रेन भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों, और धार्मिक परंपराओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गयी है। ट्रेन में बच्चे आरामदायक यात्रा व आकर्षक इंटीरियर का आनंद ले पाएंगे। भारतीय व्यंजन करेंगे। बच्चो के लिए आवास भोजन व गाइडेड टूर की व्यवस्था भी होगी।