लावजोड़ा में आयोजित स्वास्थ्य मेले का ग्रामीणों ने उठाया लाभ, 425 मरीजों ने कराई जांच
मेला को संबोधित करते बीडीओ
Patamda : बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावजोड़ा में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख ललिता सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य गीतांजली महतो, बीडीओ किकू महतो, विधायक प्रतिनिधि माणिक महतो, मुखिया मंगल सिंह, उपमुखिया लक्ष्मी रानी गोराई, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी क्रिस्टोफोर बेसरा उपस्थित थे।
स्वास्थ मेले में 125 बच्चों की एनीमिया जांच, 17 मरीजों की मलेरिया जांच, 68 मरीजों की डायबिटीज जांच की गई। विभिन्न प्रकार के कुल 425 मरीजों ने जांच के बाद डॉक्टर से सलाह के साथ दवाइयां ली। मौके पर सदर अस्पताल जमशेदपुर के डीआरसीएचओ डॉ. रंजित पांडा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सौरभ मल्लिक, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. सोमेन दत्त, डॉ प्रशांत रंजन, डॉ. निगार तरन्नुम, आयुष सीएचओ डॉ. राकेश कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. रेखा दास, बीपीएम मनोरंजन सिन्हा, बीएएम सुगदा मुर्मू, प्रधान सहायक आनंद सिंह, रोहित कुमार, सीएचओ सुरेश कुमार रजक, पुनीता सोरेंग, शिखा रानी महतो, सबा परवीन, शोभा महतो, उमा रानी महतो, नीरा एक्का आदि थे।