बारिश से पेनादा स्कूल के पास जलजमाव, बच्चों की बढ़ी परेशानी
Patamda: बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत गौरडीह पंचायत के पेनादा प्राथमिक विद्यालय का मुख्य गेट से लेकर पूरा परिसर जलमग्न हो गया है। गुरुवार को सुबह हुई बारिश के बाद से ही विद्यालय परिसर में जलजमाव हो गया था जिसके कारण शुक्रवार एवं शनिवार को बच्चों को विद्यालय भवन में प्रवेश करने में परेशानी हुई। वहीं शनिवार को दोपहर से देर शाम तक हुई बारिश के बाद स्थिति और भी बदतर हो गई।
इस संबंध में गौरडीह पंचायत के उप मुखिया पूर्ण चंद्र महतो ने बताया कि भवन निर्माण के दौरान ही जल निकासी या परिसर को मिट्टी से भराई की कोई योजना नहीं होने व गांव की सड़क से कई फीट नीचे पर भवन होने से खासकर बरसात के दिनों में विद्यालय में प्रवेश लगभग बंद रहता है। उन्होंने इस संबंध में प्रशासन से समाधान की मांग की है।