पटमदा के इंदाटांड़ा में एक साल से जलमीनार खराब, 55 परिवार प्रभावित
Patamda: पटमदा प्रखंड की बनकुंचिया पंचायत अंतर्गत इंदाटांड़ा गांव में सोलर संचालित जलमीनार पिछले एक साल से खराब पड़ा हुआ है। इसके कारण गांव के 55 परिवारों की महिलाओं को करीब आधा किमी दूर गांव के नामो टोला से पानी ढोना पड़ता है।
जलमीनार खराब होने की जानकारी स्थानीय मुखिया व पटमदा बीडीओ को दिए जाने के बावजूद आज तक मरम्मत हेतु कोई पहल नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में गांव के कार्तिक महतो, भीम सिंह व संजय महतो ने बताया कि सोलर संचालित जलमीनार खराब होने से 55 परिवारों के लोग परेशान हैं। भीषण गर्मी और कड़ी धूप में भी महिलाएं आधा किमी दूर कुएं व चापाकल से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द खराब जलमीनार को दुरुस्त कराने की मांग की है।