बोड़ाम के कुटिमाकुली में फूस के मकान में आग लगने से बेघर हुआ परिवार
कुटिमाकुली में धू धू कर जलता फूस का मकान
Patamda: बोड़ाम थाना क्षेत्र की बोंटा पंचायत अंतर्गत कुटिमाकुली गांव निवासी कार्तिक हांसदा के फूस के मकान में शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण हजारों का नुकसान हुआ है। इस घटना में मकान के साथ ही घर में रखे धान, चावल, वस्त्र एवं नकद राशि समेत सभी जरूरी सामान जलकर खाक हो गया।
इस संबंध में गांव के उमेश चंद्र महतो ने बताया कि कार्तिक सपरिवार उसकी ससुराल गया हुआ था जबकि घर पर उसके बुजुर्ग माता- पिता ही थे। उसके पिता मकर हांसदा के अनुसार उन लोग रात करीब 3 बजे गहरी नींद में थे तभी कुछ ग्रामीणों ने शोर मचाया तो वे जाग गए। फिर देखा कि घर में लगी आग से सारा सामान धू-धू कर जल रहा है। ग्रामीणों ने कैनल से मोटर पंप के सहारे पानी का छिड़काव किया जिससे आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक कुछ भी नहीं बचा।
बताते हैं कि टाटा- पटमदा मुख्य सड़क पर कुटिमाकुली से होकर गुजरते वक्त वाहन चालकों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों को सूचना दी गई जिसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ। बताते हैं कि कार्तिक हांसदा का परिवार काफी गरीब हैं जो मजदूरी करके गुजारा करते हैं और इस घटना के बाद परिवार के लोग बेघर हो गए हैं।