युवा आंचलिक दुर्गा पूजा कमिटी भूला और ओल्ड सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी ने किया प्रतिमा का विसर्जन
भूला मोड़ पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान कमेटी के सदस्य
Patamda: बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत भूला मोड़ स्थित युवा आंचलिक दुर्गा पूजा कमिटी व ओल्ड सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। दोनों पूजा कमिटी की ओर से रविवार को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जित भूला भूतांग बांध तालाब में कर दिया गया।
मौके पर युवा आंचलिक दुर्गा पूजा कमिटी के रजनी कांत सिंह, शंभू सिंह, देवाशीष मुखर्जी, सोनू बनर्जी, कल्लोल कर्मकार, पूर्ण गोप, सुभम बनर्जी, गोबिंद सिंह, सुजन सिंह, विकास बनर्जी, गौरव मुखर्जी, मिलन मुखर्जी, गौतम कर्मकार, जयंत कर्मकार, माधव सिंह जबकि ओल्ड सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी के श्याम सुंदर सिंह, आकाश सिंह, दुखुराम सिंह, संतोष सिंह, निहार रंजन सिंह व रमेश सिंह आदि उपस्थित थे।