डुमरिया में झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार का लोगों ने किया स्वागत
Dumaria: पोटका विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी विधायक संजीव सरदार ने शनिवार को डुमरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया। सालगाडीह में ग्रामीणों ने विधायक संजीव सरदार का स्वागत नगाड़े व मांदर की थाप पर थिरकते हुए किया। उन्होंने अपने पांच वर्ष की उपलब्धियों को गिनाते हुए ग्रामीणों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।
संजीव सरदार ने कहा कि उन्होंने प्रत्येक दिन ग्रामीणों की सेवा की है। क्षेत्र के विकास के लिए पूरे संकल्प के साथ काम किया। पोटका में डिग्री कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थापना की स्वीकृति उनके प्रयास से मिला। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा जो हमेशा आपके सुख-दुख में साथ खड़ा उसको चुनें। विधायक संजीव सरदार ने प्रखंड के दुबलाबेड़ा, सालगाडीह, बादलगोड़ा, भुरलूकोला, खैरबनी, काश्मार आदि गांवों में का दौरा किया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, भागात बास्के, जयपाल सिंह मुर्मू, सरस्वती बास्के, सरस्वती बास्के, भागात हांसदा, रामचंद्र हेंब्रम, अर्जुन मुर्मू , राम सोरेन, वरिष्ठ नेता शंकर चंद्र हेंब्रम समेत झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।