सिद्धेश्वर मंदिर के पास सड़क दुर्घटना, बाइक को 500 मीटर तक घसीटता ले गया हाइवा
Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी प्रखंड के सिद्धेश्वर चापड़ी शिव मंदिर के पास मंगलवार की शाम एक बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना के बाद उसकी बाइक घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर पुरनापानी पेट्रोल पंप के आगे बेरिकेडिंग के पास मिली। बाइक सवार सड़क किनारे फेंका गया था। सूचना पाकर प्रमुख रामदेव हेंब्रम घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी केंदाडीह पहुंचाया।
घायल युवक निजामुल खान पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा का निवासी है। उसके सिर और हाथ में चोट पहुंची है। उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। युवक के मुताबिक वह बांकुड़ा से ओड़िशा के रायरंगपुर जा रहा था। उसी दौरान मंदिर के पास पहुंचते ही एक हाइवा ने उसकी बाइक को घसीटते हुए काफी दूर ले गया किस्मत अच्छी थी कि वह गाड़ी से फेंका गया था अन्यथा उसका आज अंतिम दिन साबित होता।
प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के बावजूद रात दस बजे के पहले भारी वाहन चलाये जा रहे हैं। जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं।