अपने घर की तलाश में बंगाल पहुंची मराठी बाघिन जिन्नत, ओड़िशा वन विभाग हलकान
(जिन्नत की फाइल फोटो)।
Dumaria ( Sanat Kumar Pani) : विगत दिनों ओड़िशा के सिमलीपाल वन्य अभ्यारण्य से भागी मराठी बाघिन जिन्नत पश्चिम बंगाल के पुरुलिया वन क्षेत्र में छुप गई है। ओड़िशा के वन विभाग की टीम उसे वापस लाने के लिए दिन-रात उसके पीछे जीपीएस नेविगेशन ट्रैकर लेकर चल रही है। झारखंड की सीमा पार करते हुए बंगाल पहुंच गई है।
ओड़िशा वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक मराठी बाघिन जिन्नत अपने मूल निवास स्थान की खोज में आगे बढ़ती जा रही है। घने जंगलों के बीच छुपते हुए जा रही है। बाघिन को पकड़ने के लिए सुंदरवन के बाघ विशेषज्ञ की टीम भी पहुंच चुकी है। पश्चिम बंगाल की वन विभाग की टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद है। बावजूद इसके मराठी बाघिन पकड़ में नहीं आ रही। वन विभाग की विशेषज्ञों की टीम ट्रांइक्लुजर गन और पिंजरा लेकर बाघिन के रास्ते चल रही है।