पूर्वी सिंहभूम जिले के 8 और झामुमो नेताओं के खिलाफ गिरी गाज, 6 साल के लिए निष्कासित
Jamshedpur: झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय ने रविवार को एक आदेश जारी करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले के 8 झामुमो नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। तीन दिनों के अंदर पार्टी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है और सभी के खिलाफ पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप है। इनमें कुछ वैसे नेता भी शामिल हैं जो सुबह से शाम तक झामुमो के पूर्वी सिंहभूम जिला कैंप कार्यालय, साकची में ही मौजूद व सक्रिय रहते हैं।
इस कार्रवाई के बाद पार्टी के अंदर चर्चा का बाजार गर्म है और जिले के लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर किन-किन कारणों से संगठन ने इतना बड़ा फैसला लिया है। नेताओं में कालू गोराई, राज लकड़ा, अरविन्द कुमार, सूरज गौड़, अमृत प्रसाद श्रीवास्तव सोनु सिंह, दान्दु राम बेसरा व बैजनाथ सोरेन शामिल हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के पत्रांक 218/ES/JMM/2024 दिनांक 26.12.2024 से प्राप्त अनुसंशा तथा उपलब्ध करवाये गए साक्ष्यों के आधार पर सभी 8 नेताओं को पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त (यदि कोई हो) करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अगामी छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।