गुड़ाबांदा के झामुमो नेता का आरोप: पिछड़े क्षेत्रों के ग्राहकों के अनुरूप नहीं है बैंक कर्मियों का व्यवहार, मंत्री से करेंगे शिकायत
सोमवार को ज्वालकाटा शाखा में मौजूद ग्राहकों की भीड़।
Gurabanda: गुड़ाबांदा प्रखंड के ज्वालकाटा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में ग्राहकों से भेदभाव करने का आरोप लगाया गया है। स्थानीय झामुमो नेता भोगन मुर्मू ने इसकी शिकायत मंत्री रामदास सोरेन से करने की बात कही है।
भोगन मुर्मू का आरोप है कि सोमवार को बैंक की शाखा में उनकी उपस्थिति में ही बैंक अधिकारियों द्वारा पहचान वाले ग्राहकों का केवाईसी अपडेट के लिए दस्तावेज लिया गया जबकि पहले से मौजूद कई ग्राहकों को भगा दिया गया। उन्होंने बैंक कर्मी पर एक बुजुर्ग का दस्तावेज फेंक दिये जाने का भी आरोप लगाया। बैंक अधिकारियों का बर्ताव पिछड़े क्षेत्र के ग्राहकों के अनुकूल नहीं बताया गया है। पूरे प्रखंड की जनता के लिए एक मात्र बैंक की शाखा है। केवाईसी अपडेट करने में काफी ज्यादा समय भी लगाया जा रहा है। जिसके कारण पेंशन पर निर्भर बुजुर्गों को परेशानियां हो रही है। उन्होंने बताया कि मंत्री रामदास सोरेन को इस संबंध में अवगत कराया जायेगा। ग्राहकों से भेदभाव करने की शिकायत भी की जायेगी।
इस संबंध में शाखा प्रबंधक राजेश मार्डी ने बताया कि सभी ग्राहकों से केवाईसी अपडेट करने के लिए दस्तावेज लिया जा रहा है। बैंक की समयावधि पार होने के बाद भी शाखा में मौजूद ग्राहकों से दस्तावेज लिया जा रहा है।