पारडीह काली मंदिर में आयोजित भंडारा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत हजारों लोग हुए शामिल
मंदिर में हवन कार्यक्रम के दौरान मौजूद महंत विद्यानंद सरस्वती व अन्य।
Patamda: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पारडीह-फदलोगोड़ा स्थित प्राचीन काली मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के मौके पर बुधवार को हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की एवं माता रानी से प्रार्थना करते हुए नव वर्ष की शुरुआत की। इस दौरान मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती की ओर से दोपहर 1 बजे से आयोजित विशाल भंडारा में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इसमें मुख्य रूप से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा नेता मीरा मुंडा, अमरप्रीत सिंह काले, मुचीराम बाउरी, मधु गोराई, रामनाथ सिंह, विजय मिश्रा, आजसू नेता हरेलाल महतो, कन्हैया सिंह, जिला पार्षद कुसुम पूर्ति, भूमिज मुंडा समाज पटमदा के शरत सिंह सरदार, दीनबंधू सिंह सरदार, कृष्णपद सिंह व धनंजय सिंह के अलावा काफी संख्या में साधु संत शामिल हुए। इससे पूर्व सुबह में नवचंडी महायज्ञ, हवन, पूजन व आरती का आयोजन हुआ। इस दौरान लोगों ने महंत विद्यानंद सरस्वती से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।