सीपीआई पटमदा शाखा के संस्थापक सदस्य सह कॉमरेड विजय माझी के निधन पर शोक
Patamda: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पटमदा शाखा के संस्थापक सदस्य सह कॉमरेड विजय माझी का 92 वर्ष की उम्र में बुधवार को उनके काटिन स्थित घर पर निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर सीपीआई जिला परिषद ने गहरा शोक प्रकट किया है।
विजय माझी (फाइल फोटो)।
इस संबंध में सीपीआई के जिला सचिव अंबुज ठाकुर ने कहा कि विजय बाबू एक जुझारू कम्युनिस्ट थे। जिला सचिव ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ पार्टी ने साथ खड़ा रहने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि विजय माझी 92 वर्ष के थे उन्होंने 16 वर्ष की आयु में ही कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। उनके निधन से पटमदा शाखा को काफी नुकसान हुआ है। पटमदा लोकल परिषद सचिव मनसा राम महतो ने अपने दिवंगत साथी को पार्टी के झंडे ओढ़ाकर उन्हें अंतिम विदाई दी। उनके पार्थिव शरीर को कॉमरेड विजय माझी अमर रहे के नारों के साथ उनके साथी समर्थकों ने श्रद्धांजलि दी।
दूसरी ओर पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने कहा कि हमने एक अभिभावक को खो दिया है। विजय बाबू की समाज एवं राजनीतिक जगत में एक पहचान थी। वह जुझारू के साथ-साथ ईमानदार व्यक्ति थे, उनसे काफी लोगों ने राजनीतिक अनुभव हासिल किया है। काटिन बाजार के दुकानदार शांतिराम कुंभकार ने बताया के बांगुड़दा के मूल निवासी विजय माझी बहुत ही सरल और अच्छे इंसान थे। पिछले करीब एक सप्ताह से वह बीमार चल रहे थे जबकि उससे पहले बिल्कुल स्वस्थ थे। परिवार में उनके एकमात्र पुत्र फकीर माझी समेत भरा पूरा परिवार है।