साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी में 12वीं के विद्यार्थियों को समारोह पूर्वक दी गई विदाई, श्रीकांत को मिस्टर साउथ प्वाइंट व दामिनी को मिस का खिताब
Patamda : पटमदा प्रखंड के गोबरघुसी स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल के प्रांगण में बुधवार को 12 वीं कक्षा के लिए विदाई और 10 वीं कक्षा के विधार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन शिवप्रकाश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर चेयरमैन ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सब अब उम्र के जिस पड़ाव तक पहुंचे हैं, निश्चित रूप से आपकी मेधा प्रखर हो चुकी है। आप स्वयं इस बात के लिए सक्षम हो चुके हैं कि हमें समय का सदुपयोग किस प्रकार करना है। अगर आप अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो अवश्य ही परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान मिस साउथ प्वाइंट दामिनी शर्मा और मिस्टर साउथ प्वाइंट श्रीकांत रजक को नवाजा गया। इसके साथ ही मिस इंटेलेक्चुअल अंकिता महतो, मिस गेमर, रीया दास, मिस क्रिएटिव श्रेया कुमारी, मिस डिसिप्लिन सुहानी दास व मिस फ्लाइंग गर्ल के रूप में नमिता महतो को खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा तनिषा यास्मीन और छात्र प्रियांशु कुंभकार ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, सुभाष चंद्र माझी, युधिष्ठिर माझी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।